नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के कटघरा स्थित मैरेज हॉल में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने होली मिलन का समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल शाह, विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश जायसवाल रहे। अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् राधा-कृष्ण की झांकी और फूलों की होली खेली गई। परिषद के सदस्य संदीप पांडेय ने भजन प्रस्तुत किया। भजन गायक पंकज सिन्हा एवं शैली गगन ने होली गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। परिषद के सदस्यों द्वारा सिंगिंग, कपल डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद के अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मिस पूर्वांचल आराध्या श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल शाह ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों के बारे में जानकारी देते हुए होली की बधाई दी। इस अवसर पर लोकेश साहू, भृगुनाथ पाठक, शरद पटेल, विक्रम गुप्त, अवधेश गिरी, नीरज श्रीवास्तव, शिव गुप्ता, शरद साहू, राजेंद्र निगम, अजय श्रीवास्तव, डा. आशुतोष सिंह, राहुल पांडेय, ऋषि श्रीवास्तव, महेंद्र चौधरी, राजेंद्र निगम, सत्येंद्र अग्रहरी, रमेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, महिला संयोजिका ममता साहू, मीनू श्रीवास्तव, निशा गिरी, रेखा गुप्ता, श्वेता अग्रहरी, कृष्णा पाठक, साधना जायसवाल, पूनम श्रीवास्तव, निशा गिरी, सीमा अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, ज्योति श्रीवास्तव, कमला साहू, बबीता जायसवाल, सरस्वती चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन यूपी सिंह ने किया। भृगुनाथ पाठक एवं दिलीप जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rXFdON
Tags
recent