नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: पंजाब के सीमावर्ती जिलों में यूपी, बिहार के मजदूरों को नशा देकर बंधुआ मजदूरी कराए जाने के खुलासे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री तथा परिश्रम आंदोलन के प्रमुख कृपाशंकर सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। उत्तर प्रदेश और बिहार के गरीब मजदूर, अपना और परिवार का पोषण करने के लिए पंजाब जाते हैं। पंजाब के सीमावर्ती जिलों में जिस तरह से उन्हें ड्रग्स देकर नशे का आदी बनाया जा रहा है, वह बेहद खतरनाक और गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि नशे के चंगुल में फंसे प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द उनके गांव भेजने की व्यवस्था की जाए। साथ ही पंजाब सरकार ऐसे मजदूरों को मेडिकल चिकित्सा मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि काम की तलाश में पंजाब गए प्रवासी मजदूरों के हितों की रक्षा करना पंजाब सरकार का दायित्व है। एक मजदूर के बर्बाद होने से उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sVwttO
Tags
recent