नया सबेरा नेटवर्क
जि.पं.अध्यक्ष पद की दावेदार महिलाओं ने बढ़़-चढ़ कर लिया हिस्सा
मतदान केंद्रो पर महिलाओं का दिखा उत्साह, युवाओं में भी दिखा जोश
जौनपुर। गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं में खासा उत्साह मतदान के प्रति दिखा। जहां एक ओर अपने गांव के प्रधान को चुनने के लिए वे बेताब दिखीं तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी सामान्य महिला आरक्षित होने के नाते महिलाएं मतदाताएं चिलचिलाती धूप की परवाह किये बगैर मतदान केन्द्र पर मतदान करने के लिए डटी रहीं। बख्शा ब्लाक के चितौड़ी जि.पं.स. वार्ड नं 26 की उम्मीदवार पूर्व मिस इंडिया रनरअप रहीं दीक्षा सिंह अपनी बीएमडब्लू कार शाम तीन बजे मतदान करने के लिए पहंुची तो वहां महिलाओं की लंबी कतार देखकर उनका उत्साह देखने लायक था।
महिलाएं घूंघट में लाइनों में खड़ी नजर आर्इं इसपर उन्होंने क हा कि ये उत्साह महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने में कारगर साबित होगा तो वहीं वार्ड नं 45 से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह जि.पं.स. की प्रत्याशी ने भी अपने मत का प्रयोग किया तो निवर्तमान जि.पं.अ. राजबहादुर यादव व उनकी प्रत्याशी पत्नी जि.पं.स.राजकुमारी देवी ने भी अपना वोट दिया। सुईथाकला ब्लाक के वार्ड नं. 14 से जि.पं.स. पद की प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह ने अपने मतों का प्रयोग वार्ड नं. 13 में किया। वार्ड नं.14 से आईबी सिंह व उनकी पत्नी प्रत्याशी जि.पं.स.शीला सिंह ने भी अपना वोट दिया तो बरसठी ब्लाक के वार्ड नं. 51 से पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की बहु उर्वशी सिंह यादव ने अपना वोट डाला। वार्ड नं. 32 से सांसद सीमा द्विवेदी की देवरानी सुमन द्विवेदी ने भी अपने मत का प्रयोग किया। खुटहन ब्लाक के वार्ड नं. 17 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल की पत्नी माधुरी जायसवाल ने अपने परिवार के साथ जाकर बूथ पर मतदान किया। पूर्व सांसद हरिबंश सिंह की बहु नीलम सिंह ने वार्ड नं. 19 से प्रत्याशी ने भी अपने मत का प्रयोग किया। गौरतलब है कि इन महिलाओं में से कोई एक जि.पं.स. चुने जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर आसीन हो सकती हैं। ऐसे में सेमीफाइनल जीतनके के बाद इनके भाग्य का फैसला अध्यक्ष पद पर होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mNiHaj
Tags
recent