नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूं, जौनपुर। शिव शंकर पुत्र रामनाथ ग्राम चकसैदीपुर बदौवां मुंबई से बांद्रा ट्रेन से यात्राकर मडि़याहूँ स्टेशन पर उतरा और घर जाने के लिए पैदल ही आ रहा था ठीक मडि़याहूँ तहसील मुख्यालय के गेट के सामने एक बाइक पर दो युवक मिले और कहे मैं तुम्हें जानता पहचानता हूं। मेरे बाइक पर बैठ जाओ और मैं तुम्हें रास्ते में उतार दूंगा बहुत कहने पर मैं उनकी बाइक पर बैठ गया। जब मैं मडि़याहूँ थाना क्षेत्र के सराय कालिदास गांव के पास पहुंचा तो बाइक सवार युवक ने चलती बाइक से अपना गमछा सड़क पर गिरा दिया और मुझसे कहा कि जाओ चाचा मेरा गमछा उठा लाओ मैं अपना बैग मोटरसाइकिल पर रखकर गमछा लेने के लिए चला तभी दोनों युवक मेरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में बारह हजार नगद और कुछ जरु री सामान था। पीडि़त ने कोतवाली में अ ज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3udpEnw
Tags
recent