नया सबेरा नेटवर्क
चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर लगेगी रासुका: एसपी
सुइथाकला, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के सम्बन्ध में स्थानीय गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर के सभागार में उम्मीदवारों के साथ बैठक की तथा शांति पूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है। कोरोना महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में आपदा घोषित होने के साथ हीं जिले में धारा 144 प्रभावी है। कोविड नियमों की परिधि में रहकर सभी लोग अकेले प्रचार करें,जुलूस पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। चुनाव के दौरान पुराने विवादों को दर किनार कर शान्ति पूर्ण निर्वाचन में सहयोग करे। मतदान के लिए बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन तक परिवार से पृथक रखें और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सहयोग करें। आदशर््ा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराना है। चुनाव के दौरान किसी भी असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके विरु द्ध रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कोई बाहरी या अपरिचित ब्यक्ति गांव में आता है तो तत्काल पुलिस को दें। शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले बाहरी व्यक्ति के साथ उसे संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नामांकन स्थल व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया।बैठक में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह तथा उम्मीदवारों के अलावां क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mjO0cj
Tags
recent