नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बढ़ते कोरमा संक्रमण के बीच सरकारी अस्पतालों तथा कोविड-19 केंद्रों में बेड पूरी तरह से भर गए हैं। इसके चलते कोविड-19 के गंभीर मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है। समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे तथा मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल से अपील की है कि विभिन्न सरकारी अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में भर्ती सामान्य लक्षण वाले मरीजों को उनके घर आइसोलेट किया जाए ताकि गंभीर मरीजों को आसानी से बेड मिल सके। डॉ. किशोर सिंह ने कहा कि समय पर बेड न मिलने के कारण कोविड-19 अनेक गंभीर मरीजों की मौतें हो रही हैं। उन्होंने तत्काल इस विषय में आवश्यक निर्देश देने की अपील की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mSsGuU
Tags
recent