नया सबेरा नेटवर्क
विरार: मुंबई की लाईफ लाईन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं। विरार रेलवे स्टेशन काफी भीड़-भाड़ वाला स्टेशन है, जिसे मद्देनजर रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा, साथ ही रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ प्रतिबद्ध है। यह बातें रेलवे सुरक्षा बल के विरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनीत कुमार गौतम ने कही हैं।
आरपीएफ द्वारा निरंतर किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी के नेतृत्व में विरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनीत कुमार गौतम तथा हाल ही में विरार से स्थानांतरित होकर चर्चगेट आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नियुक्त किए गए प्रवीण कुमार का संयुक्त रूप से सत्कार किया गया। इस अवसर पर संगठन के पालघर जिलाध्यक्ष अजय क्रास्टो, जिला कार्याध्यक्ष दिनेश मिरांडा, पीआरओ यतिन देवधर, महाराष्ट्र प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजेश उपाध्याय, कोंकण प्रांताध्यक्ष अजीज शेख, गणेश शिंदे-पाटिल, आदित्य गोपाले समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनीत कुमार गौतम ने कहा कि लोकल तथा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध फेरीवालों, भिखारियों तथा गुट बनाकर यात्रा करने वाली मंडलियों के विरुद्ध आरपीएफ निरंतर कार्रवाई कर रही है, ताकि आम यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कहना काफी हद तक गलत होगा, कि लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वालों की वजह से कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ रहा है। वातानुकूलित आफिसों में एक साथ बैठकर काम करने वाले कोरोना के संक्रमण को बढ़ाने में तो जिम्मेदार हो सकते हैं, लेकिन लोकल ट्रेन के यात्री तो काफी हद तक नहीं। विनीत कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर फेस मास्क न लगाने समेत अन्य सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध मनपा प्रशासन कार्रवाई करती है, जिसमें जरूरत पड़ने पर आरपीएफ उनका हरसंभव सहयोग करती है। उन्होंने लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान उचित ढंग से फेस मास्क अवश्य लगाएं, और जहां तक संभव हो सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का भी पालन करें, और शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना पर काबू पाने के लिए लड़ी जा रही इस जंग में अपना सक्रिय योगदान दें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wvy7UQ
Tags
recent