नया सबेरा नेटवर्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके बीच योगी सरकार ने प्रदेश में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटीन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। दिशा निर्देश में यह कहा गया है कि लक्षण वाले जो व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते उन्हें 14 दिन और बिना लक्षण वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेजा जाएगा। इस संबंध में अपर सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्र लिखकर यह दिशानिर्देश जारी किए हैं।
यह पत्र सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को जारी किए गए है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि प्रवासियों के आगमन पर जिला प्रशासन के द्वारा उनके स्क्रीनिंग करवाई जाए और किसी प्रकार के लक्षण आने पर उन्हें तत्काल क्वारंटीन में भेजा जाए। जांच में संक्रमित पाए जाने पर उन्हें किसी कोरोना अस्पताल या फिर होम आइसोलेशन में भेजा जाए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3e7PYJ4
Tags
recent