नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिस साहस और संयम से कोरोना का मुक़ाबला किया, उसकी जितनी सराहना की जाये कम है। उनकी धर्मपत्नी और बेटा कोरोना की चपेट में है, इसके बावजूद ठाकरे बिल्कुल विचलित नहीं हुए, और वे पूरी निष्ठा से राज्य के लोगों की मदद में रात-दिन एक किए हुए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना से जंग में सीएम उद्धव ठाकरे का साथ दें। आज एक बयान में भवानजी ने कहा कि ठाकरे ने दूसरे लॉकडाऊन के पहले आम आदमी को जिस तरह से राहत पहुंचाई है, वह काबिले-तारीफ है। मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी सभी की है, इसलिए सभी को सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बुधवार रात से 15 दिनों का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया है। कोरोना को कैसे हराया जाए, इसे लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लगातार बैठकें कर रही है, और कई अहम फैसले ले रही है। राज्य में 15 दिनों का मिनी लॉकडाउन लगाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फिर एक अहम बैठक की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी जिला कलेक्टरों की बैठक की अध्यक्षता की। माना जा रहा है कि अब कोरोना पर काबू पाने के लिए उद्धव ठाकरे डीएम को फैसले लेने के लिए पूरी छूट दे सकते हैं, और जहां जरूरत है वहां कंप्लीट लॉकडाउन लगाया जा सकता है। पूरे राज्य में कर्फ्यू बुधवार रात से लग गया है, मगर और सख्ती दिखाते हुए कंप्लीट लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार ने 14 अप्रैल से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए वह पश्चिम बंगाल से या पूर्वोत्तर राज्यों से ऑक्सजीन की आपूर्ति करने के लिए सैन्य विमान भेजें। ठाकरे ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है। ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन की तरह पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी। हालांकि, उन्होंने नई पाबंदियों को लॉकडाउन नहीं कहा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जारी निषेधाज्ञा के चलते राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल नि:शुल्क मुहैया कराएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32eR406
Tags
recent