नया सबेरा नेटवर्क
शिक्षा, राजनीतिक क्षेत्रों में शोक की लहर
उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव, कालेज में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया
मणिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार, बड़े पुत्र ने दी मुखाग्निी
फाइल फोटो----1
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष र्इंट भट्ठा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत तथा राजनीतिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। वह (80 वर्ष) के थे। व वह अपने पीछे चार पुत्रों का भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं। वह काफी लंबे समय तक टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक के रूप में कार्य किए। वह टीडीपीजी महिला कालेज के भी प्रबंधक रहे। बताते चले कि वह वाराणसी के निजी अस्पताल में चार दिन से भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। वह दोपहर में अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे नगर के नखास स्थित आवास पर लोगों के दर्शन के लिए कुछ देर तक रखा गया। उसके बाद उनका पार्थिव शरीर टीडीपीजी कालेज में ठाकुर तिलकधारी सिंह की प्रतिमा के समक्ष रख कर पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव महरूपुर ले जाया गया। वहां कुछ देर तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। उसके बाद सीधे मणिकर्णिका घाट वाराणसी ले जाया गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्निी उनके बड़े पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी। टीडीपीजी कालेज में उनका अंतिम दर्शन करने व श्रद्धांजलि देने वालों में कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ को जिलाध्यक्ष डा. विजय सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. राधेश्याम सिंह, पूर्व प्रचार्य डा. श्रीमती सरोज सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, डा. अजय सिंह, शिक्षक रमेश सिंह, एकाउंटेंट अजय सिंह, डा. अरविन्द सिंह, पूर्व शिक्षक नेता डा.राजीव प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3x1lUI6
Tags
recent