नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। नामांकन के लिये बाइक से जुलूस निकालना एक प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने प्रत्याशी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग भाग निकले। ब्लाक के डेहरी गांव के प्रधान प्रत्याशी गुड्डू रविवार को समर्थकों के साथ बाइक से जुलूस लेकर नामांकन के लिये जा रहे थे। ब्लाक के पास ही उन्होंने समर्थकों के विश्राम और जलपान के लिये कैम्प भी बना रखा था। इस दौरान पुलिस ने देखा तो धारा 144 का हवाला देते हुए कैम्प उखड़वा कर हटवा दिया और प्रधान पद के प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुड्डू व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39D6ijB
Tags
recent