नया सबेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,307 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3.38 लाख से अधिक हो गयी है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कारण आठ और लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,788 पर पहुंच गयी है। इस बुलेटिन में कहा गया है कि 14 अप्रैल की रात आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,38,045 हो गयी है।
इसके अनुसार, प्रदेश में 897 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिससे प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,08,396 हो गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,861 है। सरकार की ओर से जारी एक अन्य बयान में कहा गया है कि 14 अप्रैल तक प्रदेश में 21.35 लाख से अधिक लोग कोविड रोधी टीके की पहली खुराक जबकि 3.22 लाख से अधिक लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QtD3ZP
Tags
recent