नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। अयोध्या से पधारे स्वामी उमादास जी महाराज ने कहा कि प्रभु राम की कथा के श्रवण से हमें जीवन में मर्यादा एवं भाईचारे का संदेश मिलता है, जिसे हमें अपने जीवन में भी उतारना चाहिये। अजोशी स्थित पावन महावीर धाम में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा के दौरान ‘अब लेल सुधिया हमारी, अवध के बांके बिहारी’ जैसे भजनों से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि इस कलयुग में भगवान राम के नाम से ही भवसागर को पार किया जा सकता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कथा के द्वारा हमें यह मर्यादा व आपसी भाईचारे का संदेश मिलता है। जिसे हम सभी को अपने-अपने जीवन में भी उतारना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज मानव धर्म से विमुख हो रहा है। बड़े भाग्य से मानव जीवन मिला है। 24 घंटे में एक घंटा प्रभु को स्मरण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि शांति जिन्होंने प्राप्त किया वे संत कहलाते है। प्रभु की कृपा से ही सत्संग मिलता है। संत समागम हरि कथा से प्रभु की विशेष कृपा मिलती है। भौतिक पूंजी में करोड़पति हो सकता है परंतु वह पूंजी सत्संग की पूंजी के बराबर नहीं है। संत के ज्ञान सोना समान है, जिसे ग्रहण करना चाहिये। आयोजक विजय शंकर यादव, शिवशंकर यादव, श्रीराम यादव एवं संचालन कर रहे ऊदल यादव ने कथावाचक सहित अजोशी धाम के प्रधान सेवक गोरखनाथ मिश्र, कानपुर से पधारे संत हरिओम महाराज, अयोध्या के संत त्यागी श्रीरामरतन दास लाल बाबा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2MR9tfB
Tags
recent