नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के गोपालपुर (कौवापार) जौनपुर में समाजवादी शिक्षण संस्थान है जहाँ छोटे-छोटे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें बच्चों को सभी विषयों को पढ़ाया तथा जानकारी दी जाती है जिसके संचालक नितेश यादव हैं तथा वहां अध्यापक के तौर पर रोशनी, प्रिया, अत्येन्द्र बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं।
मंगलवार को आई. ई. ए. कैंसर रिसर्च एंड एन सी डी कण्ट्रोल सोसाइटी द्वारा स्वस्थ्य जागरूकता अभियान किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक डॉ. असग़र अब्बास द्वारा वहां के बच्चों को स्वास्थ्य की देखभाल तथा साफ सफाई के बारे में सम्बोधित किया गया तथा बच्चों को स्वस्थ्य की जानकारी हेतु पॉम्फलेट भी दिया गया जिससे की अच्छे स्वस्थ्य के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझा जा सके। इस उपलक्ष्य पर ग्राम प्रधान ज़िलेदार प्रधान, सेक्रेटरी अरविन्द कुमार यादव तथा संस्था के वालंटियर सलीम मसूरी मौजूद रहे। समाजवादी शिक्षण संस्थान के संचालक नितेश यादव ने डॉ. असग़र अब्बास तथा आई.ई.ए. कैंसर रिसर्च एंड एन सी डी कण्ट्रोल सोसाइटी का बच्चों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बहुत धन्यवाद किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jvYRi9
Tags
recent