नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: उत्तर भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ योगेश दुबे ने लोकप्रिय युवा समाजसेवी शिवदयाल मिश्रा को उत्तर भारतीय महासंघ का महाराष्ट्र महासचिव नियुक्त किया है। बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में डॉ योगेश दुबे ने शिवदयाल मिश्रा को नियुक्ति पत्र देते हुए उम्मीद जताई कि वे संस्था के प्रचार प्रसार तथा मजबूती के साथ-साथ संस्था के प्रति समर्पित भावना से काम करेंगे। शिवदयाल मिश्रा पिछले कई वर्षों से राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वे संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से राजेश मिश्रा, गीतेश मिश्रा ,अमित पांडे, देवेश तिवारी ,डॉ संजय उपाध्याय, डॉ दिनेश तिवारी, मनोज विश्वकर्मा ,उपेंद्र शर्मा, शिवम मिश्रा, राजेंद्र गुप्ता, सुजीत उपाध्याय समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3q5Ke7y
Tags
recent