नया सबेरा नेटवर्क
नशा हम सब के जीवन को खत्म कर रहा है : डॉ. अभिषेक
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष पांडेय राजपूत प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड कार्यक्रम अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिषेक सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अनुशासन के साथ साथ सभी प्रशिक्षण को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जौनपुर को नशा मुक्त और लोगों को नशे के प्रति सचेत एवं जागृत करना चाहिए आए हुए अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने किया।
अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट भी की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय विक्रम, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. विवेक विक्रम एवं कॉलेज के डॉ. जीवन यादव, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. पूजा, डॉ. सफ़िया, डॉ. प्रवीण यादव, डॉ. प्रदीप गुप्ता, अहमद अब्बास खान, अनुराधा गुप्ता इत्यादि सैकड़ों स्वयंसेवक, स्वयंसेविका में मौजूद रहे। 10 फरवरी 2021 को स्थान डॉ. अबू मोहम्मद आईटीआई में असहाय एवं गरीबों को सम्मान सहायता बापू बाजार का भी आयोजन 11:00 बजे किया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3d8B1bd
Tags
recent