नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रह चुके जावेद सिद्दीकी के रिहाई को लेकर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।
श्री यादव ने जावेद सिद्दीकी से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रह चुके जावेद सिद्दीकी जिनके ऊपर एक मामूली से विवाद को लेकर फर्जी तरह से फंसा दिया गया था जबकि जावेद सिद्दीकी के ऊपर किसी भी थाने या चौकी पर एक मामूली एनसीआर भी दर्ज नहीं था उस शख्स को रासुका जैसी विभिन्न धाराएं लगाकर फर्जी तरह से जेल में भेज देना बहुत निंदनीय कार्य है, लेकिन समाजवादी पार्टी के समर्थकों को न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था कि एक न एक दिन सत्य की विजय होगी और हुआ वही अन्त में जावेद सिद्दीकी रिहा हुए है।
जावेद सिद्दीकी स्वच्छ एवं साफ छवि के युवा नेता है और आगामी विधानसभा सदर विधानसभा में टिकट के लिए प्रबल दावेदारी करेंगे जिसको लेकर विपक्षियों में डर का माहौल बना रहता है इसलिए उनको फर्जी तरीके से फसाकर उनकी छवि के धूमिल करना चाह रहे थे लेकिन अब जनता के मन में जावेद सिद्दीकी को लेकर और ज्यादा विश्वास बन चुका है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37TpS9F
Tags
recent