नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए मसीहा बन आयी मुम्बई की रजिस्टर्ड संस्था ने मड़ियाहूं के बेलवा के पाताल नाथ मंदिर पर लगभग 300 कम्बल अपने पदाधिकारियों द्वारा गरीबी से जूझ रहे स्वजतीय बधुओं व माताओं, बहनों को अपने हाथों से कोरोना कॉल के प्रोटोकाल के ध्यान में रखते हुए दिया जिसको पाते ही उनके चेहरे पर एक बार मुस्कान आ गयी।
संस्था के संस्थापक शेषनारायण गौड़ ने लोगों से समाज फैली कुरीतियों जैसे दहेज उत्पीड़न, अपने मौलिक अधिकार से वंचित रहने वाले को विस्तार से समझाया और बताया कि समय समय पर हम अपना कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे हमारे समाज के लोग भी उच्च मुकाम हासिल कर सके। कम्बल वितरण में रामपलट, राजेश खन्ना, शिव शंकर, अमृतलाल, गुलाबचन्द, नन्दलाल, राजबहादुर, शनि, जवाहिर, राजेन्द्र, छोटेलाल, राजू व अमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी वैभव कश्यप न किया व कार्यक्रम में आये समस्त अथितियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3qLxWSs
Tags
recent