- नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक समेत अन्य राजस्वकर्मी हुए आक्रोशित
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर समाधान दिवस प्रभारी नायब तहसीलदार एमपी सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर सत्य प्रकाश सिंह द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते हैं कि शनिवार को स्थानीय मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में जिलाधिकारी डीके सिंह के निर्देश पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसके प्रभारी मछलीशहर के नायब तहसीलदार एमपी सिंह थे। थाना परिसर में राजस्वकर्मियों बैठकर वह कार्य कर रहे थे इसी बीच क्षेत्र से थाने पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने उनसे सभी राजस्वकर्मियों के सामने दुर्व्यवहार किया जिससे आक्रोशित होकर राजस्व निरीक्षक राजेश यादव समेत अन्य उपस्थित समस्त राजस्वकर्मियों ने समाधान दिवस का बहिष्कार कर थाने के गेट पर प्रदर्शन किया। घटना के बाद नायब तहसीलदार एसडीएम, एडीएम और जिलाधकारी को घटना से अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों से बात करने के लिए जिला मुख्यालय चले गए।
इस सम्बन्ध में राजस्व निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर जब से थाने पर आए हैं तभी से राजस्व विभाग को पुलिस विभाग का सहयोग मिलना लगभग बन्द सा हो गया है। वह हमेशा राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते है। इसके पूर्व भी इनके द्वारा तत्कालीन नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता किया गया था तब तत्कालीन उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव के हस्तक्षेप करने से मामला शान्त हुआ था, आज पुनः इनके द्वारा यह घटना की गयी है जिससे राजस्वकर्मी आक्रोशित है और समाधान दिवस का बहिष्कार करते है। बहरहाल मामला अब जिले के आला अधिकारियों के संज्ञान में है आगे जिले के उच्चाधिकारी क्या निर्णय लेते है यह तो समय ही बताएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36NpVVP
Tags
Daily News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent