नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व मानसिक दिवस पर वरिष्ठ न्यूरो व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिनाथ यादव ने बताया कि पहले तो लोग समझ नहीं पाते कि मानसिक बीमारी भी एक बीमारी है। समझते है तो शर्माते है कि बताने से कहीं लोग उन्हें पागल न समझ लें। अगर नहीं भी शर्माते तो यह नहीं जानते कि किस डॉक्टर को दिखाना है जिसकी वजह से ग्रामीण लोग आज भी झाड़ फूंक के चक्कर में फंसे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि लोगों को उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करना, ताकि दुनिया भर में लोग सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को भी गंभीरता से लें और उसके प्रति सजग और सतर्क बने। अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की मानसिक दिक्कत होती है तो उसे नजरअंदाज करने की बजाय उसके बारे में बात की जाय और मानसिक स्वास्थ्य केयर को भी उतनी ही अहमित दी जाय जितनी फिजिकल हेल्थ को दी जाती है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/33LAKWd