नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारी पिछले पांच दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। शनिवार को साधन सहकारी समिति नरहन में तहसील के कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक कर धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सहकारी कर्मचारी लखनऊ शाखा के आह्वान पर 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सभी कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया था।
कर्मचारियों की मांग है कि इस वर्ष खरीफ के सीजन में यूरिया वितरण को लेकर कर्मचारियों पर अवैध तरीके से किये मुकदमों को वापस लिया जाय। गेहूँ, धान खरीद का सम्पूर्ण बकाया कमीशन, भाड़ा, पलोदारी आदि का भुगतान और कर्मचारियों को नियमित वेतन, बकाया वेतन भुगतान अविलंब दिया जाय।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह एंव जिला उपाध्यक्ष रामनाथ विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता मुन्ना यादव तथा संचालन अच्छेलाल यादव ने किया। मुख्य रूप से विजेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, रामचंद्र यादव, छविनाथ, सोनल सिंह बालकिशुन, गुलाब यादव उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3jQXZ7c