शिक्षक संघ के गौरवशाली अतीत को वर्तमान नेता संजोये रखने में असमर्थ : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का इतिहास, संघर्षों का इतिहास रहा है। उसके बैनर तले स्व. हरिहर पान्डेय, माहेश्वर पान्डेय, आरएन ठुकराई, मान्धाता सिंह और पंचानन राय जैसे पुरोधाओं ने न केवल सफल संघर्ष ही किया, बल्कि हम शिक्षकों को मिलने वाली सभी उपलब्धियों के पर्याय भी रहे। गौरवशाली अतीत और माध्यमिक शिक्षक संघ के संघर्षों की थाती को कहीं न कहीं वर्तमान शिक्षक नेता संजोये रखने में असमर्थ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज हम शिक्षकों को अपनी कई उपलब्धियों को गंवाना पड़ा है। 
शिक्षक संघ के गौरवशाली अतीत को वर्तमान नेता संजोये रखने में असमर्थ : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

उक्त बातें कहते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों माडल इन्टर कालेज रूदौली, संतपाल इन्टर कालेज अदलपुरा, शिवाजी नेशनल इन्टर कालेज हासीपुर, श्री शंकराश्रम इन्टर कालेज सीखड़, आदर्श कन्या इन्टर कालेज सीखड, राजकीय बालिका इन्टर कालेज डोमनपुर, सरदार पटेल इन्टर कालेज कोलना एवं आदर्श आदर्श इन्टर कालेज अदलहाट का दौरा किया।

श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों, अब समय आ गया है कि हम अतीत से सीख लेते हुए एक बार फिर, उत्तर प्रदेश मा0 शि0 संघ के पुराने संघर्षों की धार को नए तेवर के साथ आत्मसात कर सड़कों पर उतरे और अपनी खोई हुई उपलब्धियों को वापस पाने के लिए निर्णायक संघर्ष करें। इसके लिए हम सभी को एक होकर जुझारू नेतृत्व का चयन करते हुए उसमें विश्वास रखकर संघर्ष करना होगा। निश्चित रूप से यह संघर्ष तभी सम्भव हो सकेगा, जब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का नेतृत्व कोई जुझारू, ऊर्जावान एवं कार्यरत शिक्षक साथी ही करे। यही वह समय है, जब आप अपने वोटों के माध्यम से न केवल संगठन बल्कि आगामी संघर्षों की भी दशा और दिशा बदल सकते हैं तो आइए और संकल्प लीजिए, साथ ही परिवर्तन कीजिये। अगर आप ऐसा करते हैं, तो निश्चित रूप से माध्यमिक शिक्षा और शिक्षकों की सूरत एवं सीरत अवश्य ही बदल जाएगी। जनपद भ्रमण अभियान में मिर्जापुर के मंडलीय मंत्री रविन्द्र सिंह पटेल, मिर्जापुर के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह एवं जौनपुर के जिला उपाध्यक्षगण समर बहादुर सिंह व दयाशंकर यादव साथ रहे।

*विज्ञापन : अपनों के साथ बांटें खुशियां, उन्हें खिलाएं उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*विज्ञापन : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3dgD0YN
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534