अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम गौरैयाडीह निवासी एवं प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय ने मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज मार्ग की दुर्दशा पर सरकार एवं लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए भी कोई कार्य न कराए जाने से क्षुब्ध होकर माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में एक जनहित याचिका दाखिल किया है।
इस सम्बन्ध में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय ने बताया कि वर्षों पूर्व से ही मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज मार्ग मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज जनपद की सीमा तक पूरी तरह से टूटकर ध्वस्त हो गया है। लगभग 6 किलोमीटर तक की सड़कें पूरी तरह से गड्ढ़े में तब्दील हो गयी है सड़क पर गड्ढा है या गड्ढ़े में सड़क कुछ भी कह पाना सम्भव नहीं है। इस खस्ताहाल सड़क पर इधर लगभग एक वर्ष में सड़क पर हुए गड्ढों में गिरकर सैकड़ो लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके है दर्जनों से अधिक मौतें भी हो चुकी है लेकिन विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। इस सड़क के निर्माण के लिए वर्ष 2016 में लोक निर्माण विभाग द्वारा टेण्डर कराया गया था जिसे वर्ष 2017 में निरस्त कर दिया गया तब से लेकर वर्तमान समय तक न ही इस सड़क जनपद की सीमा बुढ़िया का इनारा से मुंगराबादशाहपुर तक की मरम्मत हुई और न ही बाईपास का निर्माण ही हो सका। इसके लिए कई बार लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों से शिकायत की गयी लेकिन कोई नतीजा नही निकलने पर क्षेत्र के जनता की इस बड़ी समस्या को देखते हुए मैंने माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल किया है जिसमें सड़क का चौड़ीकरण कर अच्छी सड़क का निर्माण कराए जाने एवं मुंगराबादशाहपुर में लगने वाले भीषण जाम से छुटकारा दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण कराने की मांग प्रमुख रूप से किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2GB64P2
Tags
Daily News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent