मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ढेकवा गांव निवासी हरगुन गौतम अपने एक साथी के साथ चक प्यार मोहल्ले के गोमती किनारे शौच के लिए गया था। शौच करने के बाद नदी किनारे पानी छूने के चक्कर में गोमती नदी में गिर गया। जिससे गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथी हरगुन से पुलिस ने पूछताछ किया लेकिन वह नाम व पता नहीं बता पाया। बताया जाता है कि दोनों शराब के नशे में धुत थे। सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस गोताखोरों द्वारा जाल डालकर खोजबीन किया जा रहा है। बताया गया कि दोनों सिपाह क्षेत्र में कहीं हारमोनियम व बैंजो बजाने आए हुए थे। चौकी इंचार्ज संतोष पांडेय अपने हमराहिओं के साथ अब तक गोताखोरों के साथ खोजबीन में लगे हुए हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/34FRWvS
Tags
Daily News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent