जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सेवा सप्ताह के दूसरे दिन, कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए लगभग 300 लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर के नेतृत्व में सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र कुत्तुपुर, सिद्दीकपुर में राहगीरों तथा सिद्दीकपुर स्टेडियम में खिलाड़ियों व अन्य लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए सावधानी बरतने के उपाय बताए और लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया।
इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर झण्डारोहण व राष्ट्रज्ञान हुआ तथा महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी नसरीन बानो ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं आज अपने देश को आज़ादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन है। आज हम लोग संकल्प लें कि इस वैश्विक महामारी से बचने हेतु दो गज की दूरी बनायेंगे, मास्क ज़रूर पहनेंगे, स्वच्छता पर विशेष बल देंगे।
इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा तलवारबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तलवारबाज़ी फायल खेल रौनक निषाद व अश्वनी कुमार के बीच खेला गया जिसमें रौनक निषाद विजयी हुए। तलवारबाज़ी ई.पी. का मुकाबला आदित्य शुक्ला व शिवम निषाद के बीच हुआ जिसमें आदित्य शुक्ला विजयी हुए तथा तलवारबाज़ी सेबर का मुकाबला विजयकांत सेठ व चन्द्रचूर्ण नारायण के बीच हुआ जिसमें विजयकांत सेठ विजयी हुए। मैच रेफरी राष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश निषाद व साइड रेफरी राहुल कुमार रहे।
संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, तलवारबाज़ी प्रशिक्षक लालजी निषाद, सेवा सप्ताह चेयरमैन संजय केडिया, मोहसिन रज़ा, लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, शत्रुघ्न मौर्य, अभिषेक बैंकर, मिदहत फात्मा, ज़ैनब रज़ा, रमेश चंद्र यादव, राजेन्द्र कुमार सहित खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।
Tags
Daily News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent