जौनपुर। All India events artist Association के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, संरक्षक ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ रतन मिश्रा, मीडिया प्रभारी कृष्णा मुरारी मिश्रा और जनपद के सभी कलाकारों ने मिलकर चहारसू चौराहे से होते हुए नव दुर्गा मंदिर तक कैंडल मार्च निकालकर मृतक मनीषा वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए तो बहुत ही कम है और ऐसे पापियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए और साथ ही बहन मनीषा वाल्मीकि की आत्मा की शांति के लिए सभी कलाकारों ने मिलकर ईश्वर से प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि में गोविंदा मिश्रा, मोहित उपाध्याय, पवन छोटू, राजेन्द्र राज, डब्बू यादव, रज्जू सेठ, राहुल चंद्रा, गुलाब राही, विवेक मिश्रा सभी ने मिलकर मौन धारण के साथ मनीषा वालिमिकी बहन की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
Tags
Daily News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent