#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जब लोगों के पास कैश खत्म हो जाता है उन्हें ATM के पास जाना पड़ता है, लेकिन जब एक ATM से पैसा नहीं निकले तो लोग आस—पास ही दूसरे ATM की तलाश में इधर उधर घूमते है।
यदि दिख जाय तो चेहरे पर थोड़ी मुस्कान दिखाई पड़ती है लेकिन उसके पास पहुंचते ही जब वह खराब मिले तो पूछिए मत फिर मुंह से भला बुरा ही निकलता है।
आज शहर के लगभग 90 प्रतिशत से ज्यादा ATM या तो खराब है या फिर उसमें कैश ही नहीं है, और जिन ATM में कैश है उनमें लंबी लाइन लगी है।
नगर के जेसीज चौराहे पर बैंक आफ बड़ौदा का ATM लगा है, उसके बगल ही एसबीआई का है लेकिन दोनों मशीन खराब है।
इसके बाद ओलंदगंज—जेसीज चौराहा मार्ग पर भी दो ATM है एक्सिस बैंक का ATM में कैश नहीं है जबकि टाटा इंडिकैश में लंबी लाइन लगी थी।
यहां से जब रूहट्टा के पास स्टेट बैंक की शाखा के बाहर ATM में भी लंबी लाइन थी।
इसके बाद रूहट्टा पॉलिटेक्निक मार्ग पर आईसीआईसीआई बैंक, यूबीआई, एक्सिस बैंक के ATM में भी कैश नहीं है और कुछ मशीन भी खराब है।
मछलीशहर पड़ाव पर इंडियन बैंक का ATM का शटर ही गिरा था। बदलापुर पड़ाव एक्सिस बैंक, इंडिकैश के ATM में कैश ही नहीं है।
जोगियापुर से कचहरी मार्ग पर आईसीआईसीआई बैंक का ATM खराब है, आईडीबीआई बैंक का ATM में कैश नहीं है।
वहीं कचहरी के पास एसबीआई और एक्सिस के ATM में लंबी लाइन लगी थी।