#TeamJaunpurLive
जौनपुर। डीएम डीके सिंह ने बताया कि 1639 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए। इनमें 62 पॉजिटिव और 1573 नेगेटिव हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गयी। 4 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है। अब जिले में 3216 पॉजिटिव केस हो गए हैं। आज 80 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 2699 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 41 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।