- राजस्थान के विभिन्न जिलों में हो रही शूटिंग, जल्द ही हो जाएगी पूरी
#TeamJaunpurLive
कम शब्दों में पूरी बात सिद्धांत का पालन अब धीरे—धीरे हर क्षेत्र में हो रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि किसी के पास अब ज्यादा वक्त नहीं है। इसी कड़ी में अब 10 मिनट से भी कम के गानों में एक कहानी को लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकार एलबम की शूटिंग कर रहे है। लॉकडाउन में थोड़ी ढील के बाद जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही मनोरंजन जगत में चहल—पहल शुरू हो गयी है। इसी क्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों में इन दिनों अभिनेता क़ासिम हैदर क़ासिम एवं अन्य कलाकारों से सजी लगभग 20 गानों की शूटिंग हो रही है।
बातचीत के दौरान अभिनेता Qaseem Haider Qaseem बताया कि उनके सहयोगी कलाकार Jacks Jangid, Taanya Pandey, Sunita Prajapati, Namrata Obrai है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में लगभग 20 गानों की शूटिंग चल रही है। एक एलबम में यह सारे गाने रहेंगे। इनकी सबसे खास बात है कि सभी गानों में कोई ना कोई स्टोरी है। इस एलबम के Producer Bhim Raj हैं और Director Shudhir Gurang है। उन्होंने बताया कि शूटिंग लगभग पूरी होने को है और पोस्ट प्रोडक्शन के बाद इसे YouTube पर Release किया जाएगा।
गौरतलब हो कि Qaseem Haider Qaseem अभिनेता के एक अच्छे इंसान भी हैं। इसके पहले वह 'बेकरार माही' गाने में दिखे थे, इस गाने में भी एक प्यारी से लव स्टोरी है। साथ ही Qaseem Haider Qaseem खुद भी गाने लिखते है। बॉलीवुड में उनकी एक अलग पहचान है।
Tags
Entertainment