#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
सोमवार को वाराणसी से नई दिल्ली जा रही 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन सुरियांवा स्टेशन पर पहुंची तो गोविंदपट्टी थाना सुरियावां भदोही निवासी अरविंद यादव पुत्र मोहन लाल बच्चे को गोद में लेकर स्टेशन पर दिल्ली जा रहे किसी परिचित से मिलने आया था। वह बच्चे के साथ ट्रेन में चढ़ कर उन्हें ढूंढ रहा था कि ट्रेन चल दी। वह हड़बड़ाहट में भीड़ अधिक होने की वजह से वह बच्चे को साथ लेकर नहीं उतर सका। जिससे घबराया वह सुरियावां स्टेशनमास्टर को आप बीती बताई। एस एम सुरियावां ने स्टेशन मास्टर जंघई से एस 9 बोगी में बच्चा छूटने की जानकारी दी। एस एम जंघई ने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सबीन्द्र सिंह को सूचित किया। ट्रेन जंघई जंक्शन पर पहुंची तो आरपीएफ के जवानों ने बच्चे को एस 9 बोगी से सकुशल उतार लिया। कुछ देर बाद बच्चे को उसके पिता अरविंद यादव को आरपीएफ ने सौंप दिया। बच्चे को सही देख उसने पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया।
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। ट्रेन में पिता से बिछड़े 3 साल के मासूम बच्चे को जंघई रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसके पिता को सौंप दिया। बालक को सही सलामत देख पिता की आंख से खुशी के आंसू निकल आये। बच्चा भी अपने पिता को देख काफी खुश नजर आ रहा था।
सोमवार को वाराणसी से नई दिल्ली जा रही 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन सुरियांवा स्टेशन पर पहुंची तो गोविंदपट्टी थाना सुरियावां भदोही निवासी अरविंद यादव पुत्र मोहन लाल बच्चे को गोद में लेकर स्टेशन पर दिल्ली जा रहे किसी परिचित से मिलने आया था। वह बच्चे के साथ ट्रेन में चढ़ कर उन्हें ढूंढ रहा था कि ट्रेन चल दी। वह हड़बड़ाहट में भीड़ अधिक होने की वजह से वह बच्चे को साथ लेकर नहीं उतर सका। जिससे घबराया वह सुरियावां स्टेशनमास्टर को आप बीती बताई। एस एम सुरियावां ने स्टेशन मास्टर जंघई से एस 9 बोगी में बच्चा छूटने की जानकारी दी। एस एम जंघई ने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सबीन्द्र सिंह को सूचित किया। ट्रेन जंघई जंक्शन पर पहुंची तो आरपीएफ के जवानों ने बच्चे को एस 9 बोगी से सकुशल उतार लिया। कुछ देर बाद बच्चे को उसके पिता अरविंद यादव को आरपीएफ ने सौंप दिया। बच्चे को सही देख उसने पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया।
Tags
Jaunpur