#JaunpurLive : टीडी इण्टर कालेज में प्रतियोगिता आयोजित, बच्चे पुरस्कृत


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। नगर के टीडी इण्टर कालेज में जल संचय प्रकरण पर प्रतियोगिता हुई जिसके बाद समारोह करके बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा. केपी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।

इसी क्रम में प्रधानाचार्य डा. विरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि संस्था में छात्र-छात्राओं को कार्यक्रमों के माध्यम से अनेक मंच प्रदान किया जाता है। साथ ही बीआरपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुभाष सिंह व जनककुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। निबंध में प्रथम सिमरन बानो, द्वितीय अभिषेक सिंह, वाद-विवाद में प्रथम रिया सिंह, द्वितीय अनूप उपाध्याय, विपक्ष में प्रथम आशीष विश्वकर्मा, द्वितीय शुभम पाण्डेय, पेंटिंग में प्रथम ऋषभ सिंह, द्वितीय अंकित पाठक, पोस्टर में प्रथम आयुषी विश्वकर्मा, द्वितीय अंजली मौर्य, स्लोगन में प्रथम रूबी सोनकर, द्वितीय जोया खानम को मुख्य अतिथि डा. सिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि डा. सिंह, प्रबन्धक सत्य प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित बच्चों ने पौधरोपण किया। इसी क्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। समारोह की अध्यक्षता प्रबन्धक सत्य प्रकाश ंिहस व संचालन प्रवक्ता डा. सुनील सिंह ने किया। अन्त में आयोजन समिति के प्रतिनिधि प्रवक्ता धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जनार्दन सिंह, हृदय सिंह, मनोज कुमार, शशिकला सिंह, शोभा श्रीवास्तव, डा. मंजू सिंह, गीता देवी, उपेन्द्र पाल सिंह, जयसिंह, प्रमोद कुमार, श्याम नारायण मौर्य, सुधीर कुमार, अमरेश राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534