#TeamJaunpurLive
जगदीश गुप्ता
जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला गांव निवासी एक महिला शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने की वजह से गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीरावस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने रविवार की भोर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मायके वालों ने लड़की को जलाकर मार डालने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है।
बताते हैं कि बमैला निवासी सुनील की 24 वर्षीय पत्नी मंजू शनिवार की शाम अपने कमरे में थी तभी मंजू के चीखने की आवाज आने लगी। चीखने की आवाज सुनकर परिजन भागकर कमरे की तरफ पहुंचे तो देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा है और दरवाजा अंदर से बंद है। तथा किसी तरह से दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर घुसे और आग बुझाई। गम्भीरवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने रविवार की भोर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
लड़की की मां सुनीता ने थाने में तहरीर देकर पति सुनील, देवर अनिल, श्वसुर राजेन्द्र, सास रामावती पर लड़की को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। एसओ सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Tags
Jaunpur