#TeamJaunpurLive
दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीडा के सभागार में सोमवार को शाम साढ़े चार बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित सीडा उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सख्त तेवर में नजर आए। बैठक में उद्यमियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं पर कहा कि सीडा की सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करायी जाय।
साथ ही आवासीय कालोनी में स्थित पार्क को पूर्ण रूप से विकसित किया जाय, सीडा क्षेत्र में मार्ग प्रकाश के लिए लगे उपकरणों की शीघ्र मरम्मत कराया जाय, इसके बाद मुंगराबादशाहपुर में लगने वाले जाम के सम्बन्ध में स्थानीय पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक के दोनों तरफ नगरपालिका के माध्यम से डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा जिससे हमेशा लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर मंगलेश दुबे, सीडा प्रबन्धक श्वेताभ रंजन दास, उद्यमी दिलीप खूटियां, राहुल दुबे, शिवाजी, सन्तराज यादव सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur