#JaunpurLive : अपर आयुक्त के निरीक्षण में मिली खामियां, प्राचार्य से लेकर अध्यापक तक बजाते है घंटी


#TeamJaunpurLive
जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। सोमवार की दोपहर अपर आयुक्त वाराणसी मंडल अजय कुमार अवस्थी तथा राजकीय निर्माण निगम के पीएम राम विजय सिंह ने स्थानीय राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ढेर सारी खामियां मिली जिसको लेकर अपर आयुक्त ने नाराजगी दिखाई।

अपर आयुक्त ने सर्वप्रथम भवन का निरीक्षण किया जहां दीवारों में सीलन दिखी वहीं क्लासरूम के आधे से अधिक दरवाजे टूटे मिले और क्लासरूम की छतों से बरसात के पानी टपकते नजर आए। जिसकी वजह से क्लास रूम में लगे पंखे 90 प्रतिशत खराब है। वहीं विद्यालय परिसर में बने 3 शौचालयों में से एक चालू हालत में मिला तथा दो उपयोग योग्य नहीं थे तथा महाविद्यालय परिसर में गदंगी व्याप्त थी। वहीं महाविद्यालय के अध्यापकों द्वारा शिकायत की गई की महाविद्यालय परिसर में एक या दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आवश्यकता है। जिसकी वजह से महाविद्यालय परिसर में गंदगी व्याप्त है। वहीं घंटी प्राचार्य को नहीं तो हम लोग खुद अपने हाथ से घंटी बजाते हैं। जिस पर अपर आयुक्त वाराणसी मंडल का कहना था कि इसके लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद ही सृजित नहीं है वहीं भवन निर्माण में मिली खामियां को देखते हुए इसके पूर्व कराई गई कार्यदाई संस्था के ऊपर विभाग द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। वहीं अब काम दूसरी कार्यदाई संस्था के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें अभी जो खामी दिखाई दी रही है उसके लिए कुछ बताना उचित नहीं रहेगा। इस पर लिखित कार्रवाई की जाएगी। वहीं बजट के अभाव में इस समय निर्माण कार्य बंद है। निर्माण कार्य में मिली खामी में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534