#JaunpurLive : जानलेवा सड़कें ? सड़क में गड्ढा य गड्ढे में सड़क

#TeamJaunpurLive


मीरगंज जौनपुर। यूपी में भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद प्रदेश की सभी सड़कों को पिछले साल 15 जून 2017 तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था । दो साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी योगी आदित्य नाथ सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान आज भी पूरा नहीं हो सका है। सड़कों पर आज भी गड्ढे ही गड्ढे हैं और इन सड़कों पर गड्ढों की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। गड्ढो की हालत यह है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क?
अगर बात करें जंघई से मछलीशहर रोड की तो यहां से रोजाना सैकड़ो की संख्या में ओवर लोड  ट्रक इस मार्ग से गुजरता है, इस मार्ग पर  हल्की बारिश में गड्डों में पानी भर गया है जिससे रोज दर्जनों लोग चुटहिल हो रहे है।  लेकिन इसके बाद भी सरकार पूरी तरफ से पूरी तरह उपेक्षित है।
जनपद में भी गड्ढामुक्त अभियान के तहत खूब सड़कें बनी और खूब सड़कों की मरम्मत भी हुई, लेकिन आज भी कई सड़कें ऐसी हैं जिनमें लोगों का निकला दूभर ही नहीं बल्कि जानलेवा है। आपको बता दें कि गोधना से रामपुर बाजार की ओर जाने वाली रोड कभी भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है, क्योंकि इस सड़क में जगह जगह गड्ढे तो हो ही गये हैं, साथ ही कई-कई फिट सड़क धसक गयी है जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। दिन में तो ये गड्ढे दिखाई देते हैं, लेकिन रात के समय ये गड्ढे जरा भी दिखाई नहीं देते जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और तो और अगर आप दिन में भी ज्यादा रफ्तार से यहां निकले तो भी आप काल के गाल में समा सकते हैं, लेकिन जिले के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है । इस सड़क की समस्या को लेकर हमने वहां से गुजरने वाले  चालकों से बात की तो  चालकों ने बताया कि इस सड़क में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे बहुत परेशानी हो रही है, आये दिन गाड़ियां खराब होती हैं लोग भी चोटिल होते हैं।  चालक कहते हैं कि इन्हें इस सड़क में डर डर के मजबूरन गाड़ियां निकालनी पड़ती हैं।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534