#TeamJaunpurLive
रतन लाल आर्य
रतन लाल आर्य
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरपुर अनुसूचित बस्ती में रविवार सुबह विषधर सर्प के दंश से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। चिकित्सकों के जवाब देने के बाद शव लेकर घर पहुंचे बच्चे के शव को लेकर झाड़फूक के चक्कर में भागते रहे।
उक्त गाँव निवासी विकलांग बिंदन गौतम मई बाजार में सब्जी की दुकान लगा परिवार का भरण पोषण करता है। बिन्दन के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र सकंल्प सुबह सोकर उठा तो घर में कुछ सामान लेने गया। उसी दौरान कमरें में विषधर सर्प ने पैर में डस लिया। संकल्प बाहर निकल पहले तो चूहा काटने की बात परिजनों से बताई लेकिन तत्काल उसका लक्षण देख लोग सबसे पहले समीप स्थित एक झाड़फूक वाले के पास ले गये। सकंल्प की हालत देख वह जवाब दे दिया तो परिजन दवा पिलाने बदलापुर ले गए वहां से अटाला लेते हुए प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुँचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। प्राइवेट चिकित्सक द्वारा जवाब देने पर जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव घर पहुँचा तो मां गीता बच्चें का शव देख दहाड़ मानकर रोने लगी। इस दौरान दर्जनों लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर सर्प पकड़ने में माहिर मुरारी उर्फ मुरली यादव ने पहुँच घर में छिपे सर्प को निकालने का प्रयास किया। मुरारी ने लोगों को बताया कि सर्प दंश होने पर सीधे चिकित्सक के पास ले जाए झाड़फूक के चक्कर में कत्तई न पड़े। हालांकि पुनः शव को लेकर परिजन सुल्तानपुर जनपद किसी ओझा सोखा के पास ले गए।
Tags
Jaunpur