#TeamJaunpurLive
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर धाम में रविवार को उपजिलाधिकारी मछलीशहर मंगलेश दुबे सावन मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। मंदिर में सफाई, बिजली आदि का हाल जाना। सफाईकर्मियों के बारे जानकारी लेने के लिए सहायक विकास अधिकारी राम निहोर को खोजने लगे लेकिन वह मन्दिर परिसर में मौजूद नहीं थे। जिस पर एसडीएम ने फोन लगाया लेकिन फोन बंद मिला। लोगों ने शिकायत किया कि कभी भी मंदिर में साफ़—सफाई की जानकारी लेने के एडीओ पंचायत मंदिर नहीं आए।
क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार ने पुलिस फोर्स का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर परिक्षेत्र में चार पहिया वाहन और डीजे का प्रवेश निषेध रहेगा जिससे कांवरियों को कोई परेशानी न हो। मंदिर प्रबंधक सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में कमेटी के लोग भी सक्रिय है जिससे कोई समस्या न हो। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।
Tags
Jaunpur