#JaunpurLive : रिश्वत लेने के आरोप में सर्वेयर को पीओ डूडा ने कराया बर्खास्त


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से आवास के नाम पर रिश्वत लिये जाने का आरोप साबित होने पर परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार ने कन्सलटेन्ट मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा नियुक्त सर्वेयर विनीत प्रताप सिंह को बर्खास्त करा दिया है।

परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार ने बताया कि बीते 17 जून 2019 को नगर पालिका परिषद शाहगंज में रात्रि 8.30 बजे सभासद सरोजा देवी के पति रामदवर के साथ हुई मारपीट की घटना को संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच करायी गयी। जांच में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत के कारण ही उक्त मारपीट की घटना घटित हुई और इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में कार्यरत सर्वेयर विनीत प्रताप सिंह एवं नगर पालिका परिषद शाहगंज में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार शर्मा दोषी पाये गये। अमित कुमार शर्मा के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहगंज को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि सर्वेयर विनीत प्रताप सिंह बर्खास्त कर दिये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का कोई भी लाभार्थी अब विनीत प्रताप सिंह से कोई सम्पर्क न रखें, अन्यथा उनसे लेन-देन करने के जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना पूर्णतया निःशुल्क है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534