#TeamJaunpurLive
जौनपुर। टीईटी छात्र-छात्राओं के लिये माइलस्टोन कोचिंग क्लासेज मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें पूर्वांचल शिक्षक संघ के अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने नगर के टीडी कालेज मार्ग पर खुले माइलस्टोन कोचिंग क्लासेज के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने आगे कहा कि जनपद के योग्य शिक्षकों द्वारा कोचिंग का संचालन होना स्वतः सिद्ध करता है कि यह प्रतियोगियों के लिये बेमिसाल संस्थान साबित होगा।
इसी क्रम में संघ के महामंत्री डा. विजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं का नैतिक दायित्व बनता है कि वह निष्ठापूर्वक शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अश्वनी सिंह ने किया। अन्त में डा. मनीष सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर रजनीश सिह, संतोष बघेला, मनीष सिंह, दीपक शुक्ला, डा. निर्भय, राजेश सिंह, अर्चना सिंह, सतीश पाठक, डा. अनुज किरन सिंह, डा. अनुज सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, डा. सिद्धार्थ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur