#JaunpurLive : एचटी व एलटी प्रवाहित तार सटे, लाखों के बिजली के सामान जले


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। बिजली विभाग द्वारा एक ही खम्भे से एचटी व एलटी लाइन के तार खींचे जाने का खामियाजा बीती रात लोगों को भुगतना पड़ ही गया। लटक रहे दोनों तार सटने से दर्जनों लोगों के घरों में हाई बोल्टेज करेन्ट दौड़ गया जिसके चलते उनके टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखे आदि जल गये। लाखों के नुकसान से आहत ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

 जानकारी के अनुसार मछलीशहर क्षेत्र के राजापुर पकड़ी गांव में विद्युत आपूर्ति के लिये लगाये गये खम्भे पर 11 हजार पावर के हाई वोल्टेज की लाइन खींची गयी है तथा उसी के नीचे से घरों में कनेक्शन देने के लिये 440 वोल्टेज का तार भी खींचा गया है। ग्रामीणों के अनुसार खम्भे के दोनों तार ढीले होकर लटक रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर बीती रात हवा के झोंके से दोनों तार आपस में उलझ गये जिससे घरों में हाई बोल्टेज करेन्ट दौड़ गया। इसके चलते कई घरों के पंखे, कूलर, इनवर्टर, फ्रीज आदि जल गये जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार प्रार्थना प्रत्र देने के बाद भी दोनों तार अलग नहीं किये गये। कनेक्शनधारी उमाशंकर यादव, गिरजाशंकर यादव, कल्पू, नन्हकू समेत तमाम लोगों का कहना है कि तार इतना ढीला है कि जमीन से मात्र 6 फुट की ऊंचाई पर स्थित है जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटने की सम्भावना बनी हुई है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534