#TeamJaunpurLive
बदलापुर, जौनपुर। श्रावण में बाबा को जलार्पण के लिए कांवरियों का बाबा धाम जाने का सिलसिला लगातार जारी है रविवार को भी कांवरियों की कई जत्थे बाबा धाम रवाना हुए। क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा से बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों ने डीजे पर नाचते गाते बोल बम के जयघोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए इन्दिरा चौक बदलापुर पहुँच कर वाहन के माध्यम से वाराणसी के लिए रवाना हुए। कहा जाता है कि अनेकता में एकता की प्रतीक है कांवड़ प्रथा, जो देखने को भी मिला। इस कांवड़ यात्रा में कई समुदाय के लोग एक साथ बाबा का जलाभिषेक करने के लिए एक साथ रवाना हुए। बाबा धाम जा रहे जत्थे में शुभम गौतम, रंजीत, बृजेश, बाबूराम, विनय, अंकज, अजीत, अमित, दयाशंकर, कैलाश आदि रहे।
बदलापुर, जौनपुर। श्रावण में बाबा को जलार्पण के लिए कांवरियों का बाबा धाम जाने का सिलसिला लगातार जारी है रविवार को भी कांवरियों की कई जत्थे बाबा धाम रवाना हुए। क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा से बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों ने डीजे पर नाचते गाते बोल बम के जयघोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए इन्दिरा चौक बदलापुर पहुँच कर वाहन के माध्यम से वाराणसी के लिए रवाना हुए। कहा जाता है कि अनेकता में एकता की प्रतीक है कांवड़ प्रथा, जो देखने को भी मिला। इस कांवड़ यात्रा में कई समुदाय के लोग एक साथ बाबा का जलाभिषेक करने के लिए एक साथ रवाना हुए। बाबा धाम जा रहे जत्थे में शुभम गौतम, रंजीत, बृजेश, बाबूराम, विनय, अंकज, अजीत, अमित, दयाशंकर, कैलाश आदि रहे।
Tags
Jaunpur