#TeamJaunpurLive
अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा के पास यूबीआई के एटीएम से उचक्कों ने 15 हजार उड़ा दिया।
सोमवार के दोपहर में महेश कुमार कन्नौजिया निवासी गांव बराई ने आरोप लगाया कि यूबीआई बैंक थानागद्दी से नया एटीएम कार्ड लिया। कोड बनाने के लिए कार्ड अपने आगे कतार में खड़े उचक्के को दे दिया। जिसने कोड बनाकर खाता से 15 हजार गायब कर दिया। इसकी जानकारी पास में स्थित यूबीआई शाखा में दिया। उसके बाद स्थानीय पुलिस चौकी थानागद्दी में भी सूचना दी। आस—पास के लोगों ने बताया कि बैंक का सुरक्षा गार्ड बैंक शाखा में रहता है लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी से जिस सिपाही या होमगार्ड की ड्यूटी बैंक में लगाई जाती है वो भी अपने ड्यूटी पर बैंक के बाहर देने के बजाय बैंक की शाखा में अंदर बैठता है। जिससे उचक्के काफी सक्रिय है। एक सप्ताह पूर्व भी उचक्कों ने कार्ड बदल कर ग्राहक से उचक्कागिरी कर चुके है।
अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा के पास यूबीआई के एटीएम से उचक्कों ने 15 हजार उड़ा दिया।
सोमवार के दोपहर में महेश कुमार कन्नौजिया निवासी गांव बराई ने आरोप लगाया कि यूबीआई बैंक थानागद्दी से नया एटीएम कार्ड लिया। कोड बनाने के लिए कार्ड अपने आगे कतार में खड़े उचक्के को दे दिया। जिसने कोड बनाकर खाता से 15 हजार गायब कर दिया। इसकी जानकारी पास में स्थित यूबीआई शाखा में दिया। उसके बाद स्थानीय पुलिस चौकी थानागद्दी में भी सूचना दी। आस—पास के लोगों ने बताया कि बैंक का सुरक्षा गार्ड बैंक शाखा में रहता है लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी से जिस सिपाही या होमगार्ड की ड्यूटी बैंक में लगाई जाती है वो भी अपने ड्यूटी पर बैंक के बाहर देने के बजाय बैंक की शाखा में अंदर बैठता है। जिससे उचक्के काफी सक्रिय है। एक सप्ताह पूर्व भी उचक्कों ने कार्ड बदल कर ग्राहक से उचक्कागिरी कर चुके है।
Tags
Jaunpur