टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी एक युवक की बारात शुक्रवार को दोपहर आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के लिए निकली थी। दूल्हे की कार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास पहुंची ही थी कि अचानक टायर पंचर हो गया। सभी लोग पंचर बनवाने में व्यस्त हो गये इधर मौका पाते ही एक उचक्का कार से लगभग 15 हजार रूपये नकदी समेत हजारों रूपयें के आभूषण लेकर चम्पत हो गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। लाइन बाजार थाने की पुलिस सूचना के आधार पर कार्रवाई में जुट गयी।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी मो. इस्माइल की शादी आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में पहले से तय थी। तय समय के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में धूमधाम से उसे आवास से बारात गंतव्य को निकली। दूल्हे की कार जेसीज चौराहे के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक टायर पंचर हो गया। सभी लोग कार से बाहर निकल गये और दूल्हा कुछ देर तक वहीं पर खड़ा रहा तो ड्राइवर ने उसे छांव पर खड़े होने की सलाह दे दी। अब उसे क्या पता था कि वह छांव में कुछ देर आराम करेगा और इधर उसके कार से हजारों रूपये नकद, आभूषण गायब हो जाएंगे। इसी बीच मौका पाकर एक उचक्का धीरे—धीरे कार के पास पहुंच गया और दाहिनी ओर का दरवाजा खोलकर वह बैग उठाया और लेकर चम्पत हो गया। जब इसकी जानकारी कार में बैठे लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गये। दूल्हे की बहन कनीज फात्मा ने बताया कि हम लोग कार के पास थे लेकिन जब जाने लगे तो अपने भाई को खड़ा कराया था लेकिन ड्राइवर ने भाई को छांव पर खड़े रहने को कहा इधर कोई बैग लेकर भाग गया जिसमें 15 हजार रूपये नकद, एक मंगलसूत्र, एक टीका, एक नथिया, मोबाइल, मेकअप समेत हजारों रूपये का सामान था। बहरहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लाइन बाजार थाने की पुलिस ने एक दुकान का सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया तो पूरी घटना कैमरे में कैद नजर आयी कि कैसे कार से बैग गायब हुआ। बहरहाल पुलिस उस उचक्के की तलाश में जुट गयी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर नृपेंद्र ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
देखिए सीसीटीवी फुटेज -
Tags
Jaunpur