Jaunpur Live : जानिए ​पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने क्यों निरस्त कर दी जूलॉजी की परीक्षा


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है जिसकी वजह से गुरुवार को बीएसएसी प्रथम वर्ष की Zoology का द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गयी जिसके चलते विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कालेजों में जहां पर गुरुवार को यह परीक्षाएं थी सभी छात्रों से पेपर, कॉपी लेकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। पेपर निरस्त होने से छात्रों में भी आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि कई दिनों से वह पढ़ाई कर रहे थे जब वह क्लास रुम में पहुंचे और उन्हें जब गलत पेपर मिला तो उनके होश उड़ गये।



बताते हैं कि बीएससी प्रथम वर्ष प्राणी विज्ञान (Zoology) का द्वितीय प्रश्न पत्र गुरुवार को था। निर्धारित समय पर सभी परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गये। समय के अनुसार उन्हें कॉपी दी गयी और सभी ने उस पर अपना-अपना नामांकन आदि भर दिया। फिर कुछ देर बाद जब उनको प्रश्न पत्र दिया गया तो उनके पाठ¬क्रम से उसमें कोई भी प्रश्न पत्र नहीं आया था बल्कि सारे प्रश्न बीएससी द्वितीय वर्ष के थे। प्रश्न पत्र पर बीएससी प्रथम वर्ष प्राणी विज्ञान का द्वितीय प्रश्न पत्र ही लिखा था लेकिन प्रश्न सारे बीएससी द्वितीय वर्ष के थे। इस पर महाविद्यालयों के प्राचार्य ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की। यह जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के भी होश उड़ गये। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्राचार्यों को सूचना दी कि यह परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। अब इसका पेपर जब भी होगा महाविद्यालय और छात्रों को सूचित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्यों ने अपने-अपने केंद्रों पर परीक्षा देने आय परीक्षार्थियों को यह सूचना देते हुए उन्हें दी गयी कॉपी, पेपर वापस ले लिया। परीक्षा निरस्त होने से छात्रों में भी रोष देखा गया।



इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजीव चौधरी ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष प्राणी विज्ञान का द्वितीय प्रश्न पत्र की गुरुवार को परीक्षा थी जिसे निरस्त कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन जांच करेगा और जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534