Jaunpur Live : पहले पार्टी प्रत्याशी तो चुन लें, जनता सांसद बाद में चुनेगी


अंकित जायसवाल
जौनपुर। हमारा नेता कैसा हो... 'फलाने' जैसा हो.... जीत रहा है जीतेगा.... 'फला सिम्बल' वाला जीतेगा... 'फला' पार्टी जिन्दाबाद... जिन्दाबाद जिन्दाबाद... यह सब नारे अभी जौनपुर की जनता को सुनाई नहीं दे रहे है। वजह सिर्फ एक ही है कि अभी तक असमंजस की स्थिति में जूझ रही किसी भी राजनीतिक पार्टी ने जौनपुर सदर लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये। इसके पीछे भी एक महत्वपूर्ण कारण यह माना जा रहा है कि यदि किसी ने पहले घोषणा कर दी तो हो सकता है दूसरी पार्टी मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतार दें इसलिए सभी पार्टियां इस पर मंथन कर  रही हैं कि आखिर किस पर दांव लगाया जाय? वेट एन वॉच की स्थिति चल रही है। इधर किसी भी प्रत्याशी के मैदान में न उतरने से उनके शुभचिंतक और 100—200 रूपये लेकर गाड़ियों में तेल डलवाकर, पार्टियों का झंडा लगाकर नारा बुलंद करने वाले किराये के समर्थकों में भी मायूसी है। ऐसे में लोग यही कह रहे है कि सांसद तो बाद में चुना जाएगा पहले प्रत्याशी ही चुन लिया जाय जिसके लिए बड़ी पार्टियां काफी जद्दोजहद कर रही हैं।



पहले के चुनावों की अपेक्षा आज का मतदाता काफी जागरूक हो चुका है। वह जानता है कि ये जो 'आज के नेता' लोग हैं वो वादा तो करते हैं कि बेरोजगारों को रोजगार, गांवों में शिक्षा, किसानों को हरसंभव मदद, महिलाओं को सुरक्षा और नगर ​में बिजली, पानी, सड़क की अच्छी व्यवस्था कराएंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह खुद अपने 'विकास' में लग जाते है। आज कल कोई भी सांसद होता है तो यदि वह चुनाव से पहले पैदल है या फिर थोड़ा बहुत पैसा है और ठीक—ठाक जीवन यापन कर रहा है तो चुनाव जीतते ही वह चार—पांच चौपहिया वाहनों के काफिले के साथ निकलने लगता है और यह सब करने में उसको ज्यादा से ज्यादा दो या तीन महीने लगते हैं।

बहरहाल जौनपुर लोकसभा सीट पर सपा—बसपा गठबंधन, कांग्रेस, भाजपा ने अभी तक अपना कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। वहीं सपा—बसपा गठबंधन के टिकट के लिए काफी दिनों से प्रयासरत रहे बसपा नेता अशोक सिंह भी नाराज होकर कांग्रेस के साथ हो लिये और अब कांग्रेस से टिकट के जुगाड़ में लग गये है तो वहीं भाजपा अपने सीटिंग सांसद समेत कई नेताओं को लेकर मंथन कर रही हैं। कांग्रेस की बात करें तो जौनपुर लोकसभा सीट पर पुराने नेताओं से लेकर युवा नेताओं की लिस्ट पर मंथन कर रही है। कुल मिलाकर सभी पार्टियां जिताऊ प्रत्याशी पर ही दांव लगाना चाहती है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534