टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देश पर सिरकोनी विकास खंड के जिन 47 विद्यालयों की गुरु वार को टास्क फोर्स टीम ने चेकिंग किया उनमें तीन विद्यालय बंद मिले हैं। इसे घोर लापरवाही मानते हुए तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। बाकी 29 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।
टास्क फोर्स टीम सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय धनेजा पहुंची जहां जांच के समय वह बंद मिला। यहां तैनात प्रधानाध्यापक संजय सिंह को निलंबित किया गया है। जगत नारायण यादव, आकांक्षा यादव, दिव्या बघेल, संतोष कुमार अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय कबुलपुर द्वितीय जांच के दौरान बंद मिला यहां तैनात काजल बिन्द को निलंबित कर दिया गया साथ ही निशा श्रीवास्तव का वेतन रोका गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरुनगर अरुण यादव, प्राथमिक विद्यालय हुंसेपुर में सुभाष चन्द्र चौबे अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय दुल्हेपुर निरीक्षण के समय बंद मिला यहां कालिन्दी सिंह, प्रभाकर सिंह, ममतादेवी अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर में सुषमा पाठक, मणि श्रीवास्तव गैर हाजिर रहे। स्कूलों से नदारद रहने वालों में प्राथमिक विद्यालय सेहमलपुर में प्रधानाध्यापक सुजाता सिंह, सुभम गौतम, रंजना भारती, ऋचा सिंह, संगीता यादव शामिल हैं। इसी परिसर के जूनियर विद्यालय में धीरेंद्र सिंह, अजय यादव, महेन्द्र प्रताप यादव तथा प्राथमिक विद्यालय शंकरगंज में प्रवेश सिंह, हीरावती देवी, प्राथमिक विद्यालय मनहन में गुड्डीपाल, प्राथमिक विद्यालय जमैथा में प्रशांत सिंह व इसी परिसर के जूनियर विद्यालय जमैथा में निर्मला यादव, संध्या श्रीवास्तव, सरस्वती देवी शामिल हैं। प्राथमिक विद्यालय नाथूपुर में बिन्दु कुमार, प्राथमिक विद्यालय सलखापुर में पूजा वर्मा, शरद सोलंकी जांच के दौरान अनुपस्थित रहे हैं।
Tags
Jaunpur