Jaunpur Live : जौनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे अशोक सिंह



  • उन्हें सीट को बदले जाने की भी है उम्मीद, नहीं तो निर्दल ही ठोकेंगे ताल

टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जौनपुर सदर लोकसभा सीट पर भाजपा ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है बाकी सपा-बसपा, कांग्रेस ने अपना-अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। भाजपा का प्रत्याशी मैदान में उतरते ही समीकरण बनने बिगड़ने लगेंगे तो वहीं बसपा से टिकट की दावेदारी कर रहे अशोक सिंह को जब उम्मीद नहीं दिखी तो उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।


शनिवार को कांग्रेस ने उन्हें जौनपुर से टिकट नहीं दिया तो वह निराश हो गये। अभी भी उन्हें जौनपुर से प्रत्याशी बनाये जाने की उम्मीद है कि शायद पार्टी आलाकमान का विचार बदले और जौनपुर से उन्हें प्रत्याशी बना दिया जाय लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो वह कांग्रेस का हाथ छोड़कर मैदान में जौनपुर लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतरकर यही कहेंगे कि 'सभी दलों में दलदल है, सबसे अच्छा निर्दल है"। जी हां अशोक सिंह ने जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का पूरा मन बनाया हुआ है इसलिए वह बसपा से कांग्रेस में गये थे। बहरहाल बहुत जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह निर्दल ही मैदान में उतरेंगे या फिर किसी दल से लेकिन इतना तो तय है कि वह जौनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें साझा की है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534