Jaunpur Live : एसपी जौनपुर ने की एक और पहल, अब वाहनों का कटेगा आनलाइन चालान



  • लेखा-जोखा करने में पुलिस को मिलेगी मदद, यातायात पुलिस ने की तैयारी पूरी

टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। एसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को जेसिस चौराहा पर ई—चालान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि ई—चालान प्रक्रिया के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर चालान का प्रिंट निकालकर चालक को दे दिया जाएगा। मौके पर ही जुर्माना अदा करने की भी व्यवस्था होगी। जुर्माना अदा करने की रसीद भी तत्काल चालक को दे दी जाएगी। वाहन चालकों को इसका फायदा यह होगा कि उनको जुर्माना भरने और वाहन रिलीज कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

इसका फायदा यह होगा कि यातायात पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। साथ ही चालान काटते ही संबंधित वाहन से संबंधी पूरी जानकारी विभाग के सेंट्रल सर्वर में चली जाएगी। विभाग के अधिकारियों को यह पता चल जाएगा कि वाहन का कब-कब और कहां चालान कटा है और उसने चालान जमा कराया है या नहीं।

जौनपुर पुलिस यातायात संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए तकनीकी व्यवस्था लागू कर पेपरलेस की ओर कदम बढ़ा रही है। पूर्व में कई अलग अलग क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन करने के बाद अब ई-चालान की व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूर्ण हो गयी है। इसके लिए यूपी पुलिस द्वारा एक ई-चालान एप विकसित किया गया है। इस एप को इंटरनेट के जरिए हैंड हेल्ड डिवाइस से जोड़कर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों से ऑन द स्पॉट ई-चालान काटा जाएगा। ई-चालान काटने के दौरान मौके पर जुर्माना की राशि नहीं देने पर पदाधिकारी वाहन अथवा वाहन के कागजात जब्त करने की प्रक्रिया कर चालान निर्गत करेंगे। विभाग को ई-चालान के माध्यम से लेखा-जोखा करने में मदद मिलेगी। चालान बुक से रसीद काटकर जुर्माना वसूलने पर यातायात विभाग को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता रहा है। डिवाइस मशीन से ई-चालान काटने पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करते ही पता चल जाएगा कि इस वाहन पर कितनी बार चालान हुआ है। साथ ही रजिस्ट्रेशन नम्बर डालते ही मालिक की पूरी डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगी। ई-चालान कटने पर वाहन चालक नकद या एटीएम, पेटीएम या फिर ऑनलाइन बैकिंग से जुर्माना की राशि भर सकता है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534