Jaunpur Live : जो सभासदी नहीं जीत सकते उन्हें भी चाहिए टिकट


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है कद्दावर नेता शीर्ष नेतृत्व के सम्पर्क में है और अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है। वहीं हर पार्टियों में कुछ ऐसे भी नेता है जो नगर पालिका परिषद के सभासद पद का चुनाव भी नहीं जीत सकते उन्हें भी लोस का टिकट चाहिए। इतना ही नहीं वह यह समझ रहे है कि यदि पार्टी उन पर भरोसा करती है तो वह यह सीट जीतकर उसकी झोली में डालने का कार्य करेंगे। ऐसे लोगों के साथ रहने वाले लोग भी उन्हें सच्चाई का आइना दिखाने के बजाय झाड़ पर चढ़ाने का कार्य कर रहे है। बहरहाल जौनपुर में छठवें चरण यानि 12 मई को मतदान होना है इसके लिए हर पार्टियों में प्रत्याशी को लेकर रस्साकसी चल रही है तब तक छुटभइए नेता अपने-अपने को प्रत्याशी मानकर उछल कूद मचाए हुए है।



जिले की राजनीति में इन दिनों सरगर्मी मची है कि आखिर कौन सी पार्टी किसे प्रत्याशी बनाएगी कभी इनका नाम तो कभी उनका नाम... हर रोज नये नाम सामने आने से मतदाताओं और जनता में चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है लेकिन पार्टी जब भी पत्ता खोलेगी तो वह सोच समझकर जिताऊ प्रत्याशी पर ही अपना दांव लगाना चाहेगी। वहीं कुछ पार्टियों एक दूसरे की ताक में है कि पहले वह अपना पत्ता दिखाये तो बाद में हम उससे मजबूत पत्ता खोलेंगे ताकि चुनाव से पहले ही माहौल उसके पक्ष में बन जाय लेकिन जो कुछ भी हो जब तक प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरेंगे तब तक तो ऐसे छुटभइए नेता जो सभासद पद की उम्मीदवारी के लिए भी बेहतर नहीं है या यूं कहे कि उस पद पर भी विजय हासिल नहीं कर सकते वह लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534