जौनपुर। बसपा—सपा गठबंधन ने आखिरकार सदर लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा का कार्यक्रम 15 अप्रैल को सिपाह स्थित होटल रिवरव्यू में कार्यक्रम आयोजित कर घोषणा करने की तैयारी कर ली है। गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए जोनल कोआर्डिनेटर को पत्र दिया था जिसकी सूचना सबसे पहले हमारे न्यूज पोर्टल ने दिया था जिसके बाद ना सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था आखिरकार सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को होटल रिवर व्यू में सुबह 11 बजे बुलाया गया है जहां कार्यक्रम के दौरान ही उनकी आधिकारिक घोषणा प्रभारी/प्रत्याशी के रूप में कर दी जाएगी।
गौरतलब हो कि बसपा अपने प्रत्याशियों का एलान अधिकतर कार्यक्रम आयोजित कर जोनल कोआर्डिनेटर द्वारा करती है। इस बार भी 15 अप्रैल को श्याम सिंह यादव को कार्यक्रम के दौरान अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा।
Tags
Jaunpur